ओडिसा प्रदेश सुबार्णपुर जिले की बिनका शहर के जुन्हापड़ा महानदी तट के करीब एक घर से शुक्रबर भारी मात्रा में चार लट्ठे से ज्यादा बेश कीमती लकड़ियों बिनका वन विभाग के तरफ से बरामद हुआ, ओडिसा प्रदेश बालाँगीर जिले की जंगलाधिस नितीश कुमार की सूचना पर ये छापेमारी हुआ .इस छापे मारी में पांच आदमी को दबोचा है
बन बिभाग, उन पांच आदमी को बिनका फारेस्ट रेंज कस्टडी में ठैरा कर अभी उनसे पूछताछ कर रही है बन बिभाग, जल्द से जल्द इस तस्करी के पीछे छुपा हुआ असली गुनहगार को पकड़ा जायेगा सुबार्णपुर बिनका से बीप्लब रंजन दास की रिपोर्ट R9bharat