लाखों रुपए का चिकित्सा सेवा के लिए बजट होने के बावजूद भी इलाज के लिए बेबस होती हुई नजर आ रही है फ्री सरकारी 108 एंबुलेंस गाड़ी सेवा
कोटा खातोली मैं मरीजों को निशुल्क सेवा देने वाली राजस्थान सरकार की फ्री 108 एंबुलेंस सेवा देने वाली गाड़ी आए दिन होती रहती बीमार गाड़ी के चारों तरफ से चद्दर एवं फाटके चड चुकी है काट की बली 108 एंबुलेंस गाड़ी चालक को भी जिला चिकित्सालय के लिए रेफर मरीजों को ले जाते समय पीछे का दरवाजा खुलने का रहता है अंदेशा कि कहीं मरीज पीछे का पीछे ना रह जाए इसलिए गाड़ी को भी थोड़ा धीरे चलाना पड़ता है।
एंबुलेंस ड्राइवर का कहना है कि 2014 मॉडल की गाड़ी है जो अब पूरी तरह से गल सड़ चुकी है कई बार तो रास्ते में ही खराब हो जाती है।