लोकेशन- महराजगंज /लक्ष्मीपुर
सरकार भानु प्रताप तिवारी
महराजगंज/लक्ष्मीपुर-कोल्हुई थाना क्षेत्र के ग्राम जंगल गुलरिहां में शुकवार को आबकारी विभाग द्वारा छापेमारी कि गई।जहां विभिन्न घरो से 20 लीटर कच्ची बरामद किया।साथ ही पांच क्विंटल लहन नष्ट किया शुक्र वार को दोपहर जिला अधिकारी महाराजगंज के निर्देश पर आबकारी संदीपनाथ त्रिपाठी के नेतृत्व में आबकारी निरीक्षक रवि विद्यार्थी व प्रर्वतन टीम व कोल्हुई थानाध्यक्ष समेत मयफोर्स ने ग्रांम पंचायत जंगल गुलरिहां के मुसहर, सगरा, बड़का, तुलसीपुर आदि टोलो पर छापेमारी किया गया। वहीं खेतों व मेड़ों पर भी चेकिंग की गयी।टीम के आने जानकारी लगते ही कच्ची के अवैध कारोबारी भाग लिये। जिसमें 20 लीटर कच्ची व पांच किंटल लहन नष्ट किया। इस दौरान टीम में करदेनद्र चौधरी, दिग्विजय, अरूण,उदय, हरिश्चंद्र,प्रियंका आदि शामिल रहे।