सतना जिले में दादा सुखेन्द्र सिंह स्टेडियम जवाहर नगर सतना में पंडित गणेश प्रसाद मिश्र सेवा न्यास के तत्वावधान में अंतर्राष्ट्रीय मापदंडों के अनुसार सतना शहर में पहली बार होने वाली हाफ मैराथन दौड़ में शामिल होने के लिए पूरे देश से महिला पुरूष धावक पहुंच चुके हैं। सतना हाफ मैराथन 2021 रविवार को प्रातः 6 बजे दादा सुखेन्द्र सिंह स्टेडियम सतना से प्रारंभ होगी जिसे देश की जानी-मानी धावक एवं एशियन चैंपियन डॉ सुनीता गोदारा नई दिल्ली, फिल्म अभिनेत्री हरियाणा सरकार की ब्रांड एंबेसडर सोनाली फोगाट, मध्यप्रदेश शासन में मंत्री रामखेलावन पटेल, सतना जिले के सांसद गणेश सिंह, भाजपा के प्रदेश उपाध्यक्ष योगेश ताम्रकार, राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के सह प्रांत कार्यवाह उत्तम बनर्जी, कश्मीर द फाइनल रिज़ोल्यूशन फ़िल्म के अभिनेता युवराज कुमार एवं अभिनेत्री रिप्पी कौल (कश्मीरी पंडित) ,संजीव कुमार हरियाणा योग आयोग के सदस्य ध्वज प्रदान करेंगीं एवं झंडी दिखाकर मैराथन दौड़ का शुभारंभ करेंगे।
सतना ब्यूरो होमेन्द्र वर्मा