टेनिस बॉल क्रिकेट प्रतियोगिता में – जयस ने जीता 8 बार खिताब
मडला – मंडला जिला के अंतर्गत बीजाडांडी ब्लॉक के ग्राम बदरा पिपरिया में आयोजित टेनिस बॉल क्रिकेट प्रतियोगिता का आयोजन किया गया इस आयोजन में जिले भर के सभी टेनिस बॉल क्रिकेट प्रेमियों ने अपनी दावेदारी पेश की जिसमें लगभग 65 से 70 टीमों ने हिस्सा लिया जिसमें केवल 2 टीमों ने फाइनल राउंड तक पहुंचे जिसमें रामपुरी स्पोर्ट्स क्लब और हम सब चित परिचित अंदाज में जाने जाने वाली जयस स्पोर्ट्स क्लब फाइनल में पहुंची फाइनल मुकाबला 2दिसंबर को पिपरिया ग्राउंड में हुआ जिसमें पहले बल्लेबाजी करते हुए रमपुरी की टीम ने 10 ओवरों में 10 विकेट खोकर 69 रन बनाए जवाब में जस्टिन ने अपनी शानदार शुरुआत करते हुए 4 ओवर शेष रहते ही खिताब अपने नाम 4 विकेट खोकर अपने नाम किए जिसमें शानदार प्रदर्शन करते हुए रघुवीर सिंह ने जिताऊ पारी खेला 36 रन बनाए जयस की ओर से पूरी टूर्नामेंट में शानदार प्रदर्शन करते हुए बलराम वरकडे को मैन ऑफ द टूर्नामेंट चुना गया
जिले में लगातार आठवीं बार खिताब जीता
जय आदिवासी युवा शक्ति संगठन जयस के उभरते हुए खिलाड़ियों ने अपने शानदार खेल प्रदर्शन दिखाते हुए कम संसाधनों में अपने आप को इस कदर तैयार किए कि जिले के अंदर उन्होंने इस ट्रॉफी के साथ ही आठवीं बार फाइनल मैच जीते हुए खिताब अपने नाम किये टीम के कप्तान सुल्तान यादव और मनोज कुमार ने बताया कि यह सभी टीम के खिलाड़ी मंडला जिले के गांव कस्बे और मोहल्ले के खिलाड़ी हैं जो बिना गली क्रिकेट खेलते हैं बिना प्रैक्टिस के केवल मैच खेलने पहुंच जाते हैं और शायद इन खिलाड़ियों को ग्राउंड और प्रैक्टिस मिल जाए तो और भी बेहतर कर सकते हैं परंतु कम संसाधनों में इस प्रकार का प्रदर्शन करना सराहनीय है।मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित जयस जिला अध्यक्ष रतन वरकड़े जिला महा मंत्री विकाश यादव धनराज वरकड़े समाज सेवी सोनिया मरावी रानी दुर्गावती विग्रेट जिला अध्यक्ष काशीराम वरकड़े जयस ब्लाक अध्यक्ष नारायणगंज झामसिंह tekam जयस ब्लॉक अध्यक्ष beejadandi राजीव चौहान सर आदि उपस्थित हुए।