9 दिन माता रानी की पूजा अर्चना करने के बाद भक्तों ने बड़ी श्रद्धा के साथ चंबल नदी पर जाकर माता रानी का विसर्जन किया प्रशासन की देखरेख में हुआ माता रानी का विसर्जन विसर्जन में शहर से लेकर ग्रामीण इलाकों की लोगों ने दिखाया उत्साह जिसमें धौलपुर जिले के तोर गांव के गांव के भक्तों ने बड़ी धूमधाम से डीजे डीजे वगैरा के साथ माता रानी का विसर्जन किया विसर्जन करता विसर्जन से पूर्व रामनवमी के दिन पूजा अर्चना कर कन्याओं को भोजन करा कर दसवीं के दिन देवी मां का विसर्जन किया
मैं देवेंद्र त्यागी उर्फ मामा गोपाल शर्मा पवन बघेल मंगल सिंह बघेल भानु प्रकाश आशीष बघेल नरेश शर्मा देवी सिंह अमरीश बघेल एवं समस्त ग्रामवासी भक्तगण रहे मौजूद
नरेश शर्मा
ब्यूरो चीफ धौलपुर