खोदावन्दपुर सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र के प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉ पृथ्वीराज को शेखपुरा जिले का सिविल सर्जन बनाया गया है.इससे स्वास्थ्य कर्मियों के साथ साथ यहां के सामाजिक व राजनीतिक दलों के कार्यकर्ताओं में खुशी है. इस अस्पताल में दो एमबीबीएस चिकित्सक हैं, जिसमें सीएचसी प्रभारी डॉ पृथ्वीराज को सीएस बन जाने से यहां मात्र एक एमबीबीएस चिकित्सक डॉ मनीष कुमार बचे हुए हैं.इस अस्पताल में डिग्रीधारी चिकित्सक का अभाव है
.मिली जानकारी के अनुसार खोदावन्दपुर के सीएचसी प्रभारी डॉ पृथ्वीराज को शेखपुरा का सिविल सर्जन बनाया गया है. खोदावन्दपुर प्रखंड के किसी चिकित्सक को सिविल सर्जन बनाए जाने कि यह पहला मामला है. इसको लेकर सीएचसी के चिकित्सा पदाधिकारी डॉ अनुराग कुमार, डॉ बरकतउल्ला, डॉ केके झा, आरबीएसके डॉ मुस्तफा, स्वास्थ्य प्रबंधक सुरेन्द्र कुमार, बीसीएम दयाशंकर पासवान, केयर इंडिया के बीएम विकास कुमार, यूनिसेफ के बीएमसी रंजीत कुमार, एएनएम प्रमिला कुमारी, फूलकुमारी सहित अन्य स्वास्थ्य कर्मियों के साथ-साथ अधिकारियों व नवनिर्वाचित पंचायत प्रतिनिधियों ने प्रसन्नता व्यक्त की है ।
बेगूसराय से कुमार गौरव की रिपोर्ट:-