लोकेशन- महराजगंज / फरेंदा
सरकार भानु प्रताप तिवारी
महराजगंज/फरेंदा: रविवार को फरेंदा कस्बे में दंगा से निपटने के लिए फरेंदा सर्किल की पुलिस ने एक रिहर्सल का आयोजन किया इस रिहर्सल में फरेंदा सर्किल के सभी थानों की पुलिस ने हिस्सा लिया जिसमें पुलिस ने दंगाइयों को बल प्रयोग कर खदेड़ दिया वही कुछ दंगाइयों को पकड़ लिया गया दंगे को कैसे नियंत्रण किया जाए इसको लेकर यह रिहर्सल की गई इस रिहर्सल में सीओ सहित सभी थानों के थानाध्यक्ष मौजूद रहे इस रिहर्सल को लेकर सीओ सुनील दत्त दुबे के निर्देश पर पुलिसकर्मियों को ही दंगाई बनाकर मैदान में उतारा गया और दूसरी तरफ दंगाइयों से निपटने के लिए पुलिसकर्मियों से दंगाइयों को नियंत्रण करने का आदेश दिया गया दंगाइयों को नियंत्रण करते हुए थानाध्यक्षों ने दंगाइयों के ऊपर लाठी व बल का प्रयोग कर जमीन पर गिराते हुए पकड़ लिया वहीं कुछ दंगाइयों को खदेड़ कर दंगा नियंत्रित कर दिया सीओ फरेंदा ने दंगे के समय दंगा फैलाने वालों को कैसे कंट्रोल करना है इस बारे में सभी थानाध्यक्षों को जरूरी दिशा निर्देश दिए दंगा होने पर इस तरह से सावधानी रखनी है जिससे दंगा भी नियंत्रण हो और किसी पुलिसकर्मी की जान ना जाए इसको लेकर जानकारी दी गई वहीं दंगा होने पर सोशल मीडिया व अन्य जगहों पर अराजक तत्वों द्वारा फैलाए जाने वाले अफवाहों को कैसे रोकना है इसके बारे में बताया अचानक दंगा नियंत्रण अभियान को देखकर कस्बे के लोगों में दहशत फैल गई उन्हें पता ही नहीं था पुलिस दंगा नियंत्रण करने के लिए रिहर्सल कर रही है। इस दौरान फरेंदा कोतवाल श्यामसुंदर तिवारी बृजमनगंज थाना अध्यक्ष देवेंद्र प्रताप सिंह पुरंदरपुर थानाध्यक्ष सत्येंद्र कुमार राय,कोल्हुई थानाध्यक्ष यशवंत चौधरी,फरेंदा चौकी इंचार्ज दुर्गेश कुमार वैश्य, एस आई विशाल सिंह, एस आई रामकिशुन कुमार समेत सभी थानों के पुलिसकर्मी मौजूद रहे।