पैचिंग का कार्य मानक के अनुरूप न होने पर ग्रामीणों ने किया विरोध

लोकेशन- महराजगंज पनियरा
सरकार भानु प्रताप तिवारी

महराजगंज पनियरा -खुटहा मार्ग बदहाल होने के बाद सड़को को गड्ढा मुक्त करने के लिए पैचिंग का कार्य किया जा रहा है। लेकिन पनियरा से खुटहा मार्ग की लगभग दस किलोमीटर की दूरी को गड्ढा मुक्त करने के लिए पैचिंग के कार्य में खराब गुणवत्ता की वजह से सड़क बदहाल है।खराब गुणवत्ता की वजह से ग्रामीणों ने विरोध प्रदर्शन किया है। पनियरा से जिला मुख्यलाय को जोड़ने का एक मुख्य मार्ग है। जिसमे आए दिन लगभग हजारों लोग यात्रा करते है।पनियरा से खुटहा मार्ग की लगभग दस किलोमीटर की दूरी को गड्ढा मुक्त करने के लिए पैचिंग के कार्य में खराब गुणवत्ता की वजह से सड़क बदहाल है। डॉ. अवधेश सिंह, मनीष सिंह, बटेसर बाबा, रामबचन सोनी, रामअचल, दुर्गविजय, दिवाकर, शमशाद, हरिद्वार जायसवाल आदि ग्रामीणों का कहना है कि पनियरा खुटहा मार्ग पर पैचिंग का कार्य मानक व गुणवत्ता के विपरित कार्य हो रहा है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!