नाबरंगपुर जिला डाबुगाँ थाना अधीन मानीगाँ में एके ग्रेडर मशीन के नीचे दब कर एक ब्यक्ति की मौत ही गयी है। सूत्रों से पता चला है कि वो मानीगाँ ग्राम के उच्चब माझी है। अपनी काम खत्म करके वो घर लौट रहे थे उसी वक़्त रास्ता काम में इस्तेमाल किये जाने वाले ग्रेडर मशीन नंबर सी जी 04 एन जी 6792 के पहियों के नीचे आ गए थे और उनकी मौके पर ही मौत हो गई। बताया जा रहा है कि वाहन का चालक फरार है।
डाबुगाँ थाना आईआईसी सुरेंद्र कुमार बेहुरिया, एएसआई शिशिरकांत घोष घटनास्थल पर पहुंच कर जांच कर रहे हैं। परिजनों व ग्रामीणों ने शव और वाहनों को मौके से हटाने से मना कर दिया है और मृतक के परिजनों ने मुआवजे की मांग की है। ठेकेदार के मौके पर पहुंचने और मृतक के परिवार को आर्थिक मदद करने के बाद लोग सव को पोस्टमॉर्टम के लिए छोड़ दिया है,पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए डाबुगाँ स्वास्थ्य केंद्र भेज दिया है और थाना में मामला दर्ज कर लिया गया है।
पापदहांड़ी, नाबरंगपुर से किअहोरे कुमार बिसोयी का रिपोर्ट
आर 9 भारत