विकासखंड स्तरीय दो दिवसीय युवा महोत्सव का हुआ समापन
भैयाथान विकासखंड स्तरीय दो दिवसीय युवा महोत्सव का समापन भैयाथान स्कूल ग्राउंड में किया गया इस महोत्सव में युवाओं को सांस्कृतिक गतिविधियों से जोड़ने एवं उनकी प्रतिभाओं को निखारने के उद्देश्य विकासखंड स्तरीय युवा महोत्सव का आयोजन किया गया कार्यक्रम में मुख्य अतिथि प्रदेश कांग्रेस सचिव अखिलेश प्रताप सिंह व अन्य अतिथियों की स्थिति में समापन किया गया कार्यक्रम को संबोधित करते हुए प्रदेश सागर सचिव अखिलेश प्रताप ने कहा कि ग्रामीण क्षेत्रों में छिपी प्रतिभा को निखारने के लिए युवा महोत्सव सरकार के एक अच्छी पहल है साथ ही सभी बच्चों को उन्होंने बधाई व शुभकामनाएं दी इस युवा महोत्सव में सुवा नृत्य मैं प्रथम बत्रा, करमा नृत्य में प्रथम गंगोटी, लोकगीत में प्रथम केवटाली, लोकगीत विद्यालय स्तर में प्रथम भटगांव, वह खो खो में प्रथम डीएवी स्कूल भटगांव रहे। प्रथम व द्वितीय आए बच्चों को अतिथियों के हाथों सिल्ड मेडल देकर उनको सम्मानित किया गया। कार्यक्रम में प्रदेश कांग्रेस सचिव अखिलेश प्रताप सिंह, सीईओ भैयाथान आर डी साहू विकास खंड शिक्षा अधिकारी फूल साय मरावी और शिक्षक सहित काफी संख्या में बच्चे उपस्थित थे।
बाईट १ जनपद सीईओ आर डी साहू
२ विकास खंड शिक्षा अधिकारी
फूलसाय मरावी
R9भारत
इमरान अहमद
भैयाथान सूरजपुर छत्तीसगढ़