अरहर के खेत में दिखा टाइगर, मशक्कत के बाद टीम ने किया रेस्क्यू

सतना से महेंद्र गौतम ब्यूरो चीफ

सतना। रामपुर बाघेलान थाना क्षेत्र अंतर्गत सेमरिया खुटहा ग्राम में शनिवार को उस वक्त हड़कंप मच गया, जब स्थानीय लोगों ने अरहर के खेत में टाइगर को देखा. जिसे देख पूरे गांव में दहशत का माहौल बन गया. स्थानीय लोगों ने वन विभाग को इसकी सूचना दी. जानकारी मिलते ही व्हाइट टाइगर सफारी मुकुंदपुर रेस्क्यू टीम और अमरपाटन वन अमले की टीम मौके पर पहुंच गई.

इस दौरान 15 सदस्यीय टीम ने घंटों मशक्कत के बाद टाइगर का रेस्क्यू किया. रेस्क्यू टीम ने टाइगर को पकड़कर पिजरे में बंद किया गया और उसे मुकुंदपुर जू अस्पताल ले जाया गया।

3 साल का है नर टाइगर

मुकुंदपुर व्हाइट टाइगर सफारी के संचालक संजयराय खेड़े ने बताया कि शनिवार सुबह करीब 8 बजे टाइगर की सूचना प्राप्त हुई. यह टाइगर रामपुर बघेलान के सेमरिया खुटहा ग्राम में अरहर के खेत में टाइगर आ गया. सूचना मिलते ही मुकुंदपुर व्हाइट टाइगर सफारी और अमरपाटन वन विभाग की टीम मौके पर पहुंची. जिसके बाद सभी ग्रामीणों को अलग कर रेस्क्यू शुरू किया गया.

करीब 2 घंटे की कड़ी मेहनत पर 15 सदस्यीय रेस्क्यू टीम द्वारा टाइगर को सुरक्षित पकड़ लिया. टाइगर को पकड़कर मुकुंदपुर व्हाइट टाइगर सफारी जू अस्पताल लाया गया. यह टाइगर 3 वर्ष का नर हैं. हालांकि इसकी पहचान अभी नहीं हो सकी है, जिसकी पहचान कराई जाकर उसे गंतव्य स्थान पहुंचाया जाएगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!