क्या होगा जब कानुन के रखवाला ही तोड़ने लगे प्रशासन के द्वारा बनाये जाने वाला कानुन৷एक वक्त था जब छारो तरफ लोगो के मुह में बाते थी तो सिर्फ कभिड৷पिछले लकडाउन के वक्त बिना माक्स पेहने छड़को पे निकलने वाले लोगोको सरकार के नियम को उलंघन करने के जुर्म में
कभी मार तो कभी बुक डाउन तो कभी चाइकल कन्धो पे लेकर जाने की बात भी चुनने ओर देखने को मिला था৷पर आज उही कानुन के रखवाले पुलिस ही दिउति के वक्त जिला कलेक्टर द्बारा करणा से बाचाओ के लिए लाघु करने वाले SOP को उलंघन कर बिना माक्स पेहने दिउती के आर पर बाकी जनता के उपर आपने क्षमता का प्रदर्शन करते नजर आ रहे है तो उसे क्या कहे৷
आज गोलाघाट नगर के बहुत से जगह पर प्रशासन के ओर से तेनात किया पुलिस के लोगो को SOP को उलंघन कर कर्तब्य निभाने कि बात सुनने को आया है৷अब इस बारे में गोलाघाट प्रशासन क्या कदम आपनायेगा ये
आनेवाला वक्त ही बतायेगा৷
असम से बिनोद कुमार नाथ रिपर्ट