करीमगंज जिले के बदरपुर रेलवे कस्बे में नवमी के अवसर पर मुस्लिम युवकों ने हिंदू श्रद्धालुओं के लिए ठंडा पानी, पानी, मेक और अन्य सामान बांटे। एक तरफ कुछ लोग अपने राजनीतिक लाभ के लिए हिंदू-मुस्लिम संघर्षों में नियमित रूप से लगे रहते हैं तो दूसरी तरफ बदरपुर रेलवे कस्बे में सदियों से निस्वार्थ लोग हिंदू-मुस्लिम भाईचारा बना रहे हैं। शहर के लोगों की ओर से सामाजिक कार्यों के लिए हेल्प डेस्क सोसायटी के पदाधिकारियों का आभार व्यक्त किया गया।रेलवे शहर के युवकों में छोद हबीबुर रहमान, जाबेद हुसैन, अल्ताफ हुसैन, जियाउर रहमान, मंजुरुल हक, सद्दाम हुसैन, जुनैद अहमद और अन्य शामिल हैं।
करीमगंज असम से रियाज़ुर छदियल की रिपोर्ट R9 Bharat TV.