त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव के दसवे चरण की आज शाम चुनाव प्रचार समाप्त हो जयेगा , अंतिम दिन प्रत्याशियों ने झोंका ताकत । प्रखंड के 29 पंचायतों में आज शाम पंचायत चुनाव प्रचार समाप्त हो जाएगी अगले दिन मतदान कर्मी 382 मतदान केंद्रों पर पहुंच जाएंगे यह पूरा चुनाव अब तक शांति प्रिय रहा ।
प्रखंड निर्वाचित पदाधिकारी सह प्रखंड विकास पदाधिकारी बैजू कुमार मिश्रा कुशल प्रशासनिक कार्यों को प्रत्याशियों ने सराहा है ।
अब 29 पंचायत के मुखिया पद तथा सरपंच पद 29, समिति सदस्य पद38, वार्ड सदस्यों का पद377 उतना ही ग्राम ग्राम कचहरी के पोंचो का पद तथा चार जिला परिषद सदस्यों का पद पर आगामी 8 दिसंबर को मतदान होना। बिहार राज्य चुनाव आयोग से निर्धारित की गई है । राष्ट्रीय पर्व जैसा दृश्य देखने को मिल रहा है ।