क्षेत्र में अश्रुपूर्ण श्रद्धांजलि अर्पित कर मनाया गया बाबासाहब का महापरिनिर्वाण दिवस बाबासाहब के विचारो पर चलने से आता है परिवर्तन. एसडी गौतम

नागल. भीम आर्मी भारत एकता मिशन से जुड़े कार्यकर्ताओं ने संविधान निर्माता बाबासाहब डॉ० भीमराव अंबेडकर जी महापरिनिर्वाण दिवस पर कस्बे में बाबासाहब की प्रतिमा के साथ कैंडल मार्च कर श्रद्धांजलि अर्पित की गई।
इस दौरान राष्ट्रीय महासचिव प्रतिनिधि बुल्ला शाह, जिला सचिव जितेंद्र कुमार, जिला सचिव रीनू सतपुरिये, ब्लॉक अध्यक्ष रोहित नौटियाल, विकास नौटियाल, विशाल रावण, नितिन कपूर, अभिषेक गौतम, मुकेश बौद्ध, गुरुवचन, अक्षय बौद्ध आदि साथ रहे।
कस्बे के गुरुद्वारा रोड स्थित संत शिरोमणि सतगुरु रविदास मन्दिर में संविधान निर्माता बाबासाहब डॉ० भीमराव अंबेडकर जी का 65 वां महापरिनिर्वाण दिवस श्रद्धांजलि अर्पित कर मनाया गया।
इस दौरान नीरज कुमार, एसडी गौतम, हरिकांत, सुनील कुमार, मांगेराम, राजेश राणा, हिमांशु, कपिल, सेठपाल, रविकांत, कृष्णपाल, प्रवीण व वेद ट्रेलर समेत आदि उपस्थित रहे।
उधर सतगुरु रविदास मंदिर प्रांगण भाटखेड़ी में आयोजित श्रद्धांजलि सभा में विचार रखते हुए एसडी गौतम ने कहा कि बाबासाहब के विचारों पर चलने से ही परिवर्तन आ सकता है क्योंकि बाबासाहब द्वारा लिखित संविधान ही सभी समस्याओं का मुकम्मल समाधान है इसलिए सभी जातिवाद से ऊपर उठकर भारतीय संविधान को पढ़कर अंधविश्वास से दूरी बनाते हुए अपने महापुरुषों के इतिहास से समय रहते सबक लेना चाहिए।
इस दौरान ग्राम प्रधान प्रतिनिधि शिवकुमार, हरिकिशन, अभिषेक, शिवदयाल, सुरेश प्रधान, रविन्द्र कुमार, सुखपाल, डॉ० बिजेंद्र, हैवी, विनय, आर्यन, अर्जुन, सागर, सोल्हू बीडीसी व राहुल समेत आदि उपस्थित रहे।
वही जटौला में भी ग्राम प्रधान मोनू कुमार के नेतृत्व में महापरिनिर्वाण दिवस मनाया गया।
इसके अलावा मीरपुर मोहनपुर, पठौडी बक्काल, साधारणसिर, जौला, बढ़ेडी, खजूरवाला, सुभरी व पंडोली समेत आदि गांवों में भी बाबासाहब को श्रद्धांजलि अर्पित की गई।

R9 भारत तहसील खतौली रिपोर्टर कोमल रानी मुजफ्फरनगर

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!