“हत्या के अभियोग का सफल अनावरण, 01 अभियुक्त गिरफ्तार”
थाना फुगाना, मुजफ्फरनगर
अवगत कराना है कि दिनांक 28.09.2021 को थानाक्षेत्र फुगाना स्थित ग्राम कुरावा में अज्ञात द्वारा बुजुर्ग व्यक्ति की गोली मारकर हत्या की गयी थी, जिसके सम्बन्ध में थाना फुगाना पर CN-77/21 US-302 IPC पंजीकृत किया गया था।
आज दिनांक 14.10.2021 को थाना फुगाना पुलिस द्वारा उपरोक्त हत्या के अभियोग का सफल अनावरण करते हुए 01 अभियुक्त को गिरफ्तार किया गया। गांव-समाज में अभियुक्त की मान-सम्मान/प्रतिष्ठा धूमिल होने के कारण उसने हत्या की घटना को कारित किया था।
गिरफ्तार अभियुक्त का नाम पता –
1. सुनील मलिक पुत्र श्री ओमबीर उर्फ ओग्गड निवासी कुरावा थाना फुगाना मु0नगर।
मीडिया सेल
मुजफ्फरनगर पुलिस
रिपोट अंकुर कुमार