क्राइम संवाददाता साहिर मंसूरी ने एक आवेदन का खुलासा किया ग्रामवासी ग्राम उमरिया तहसील बिछुआ ऑपरेटर ताहिर मंसूरी के खिलाफ है जो विद्युत डिपार्टमेंट से हैं अपने काम को लेकर सक्रिय होने के बावजूद कुछ लोग शिकायत करते हैं जोकि शिकायत गलत है शिकायत आवेदन पत्र में कुछ ऐसी भी हस्ताक्षर है जो फर्जी है तत्काल r9 भारत क्राइम संवादाता ने फोन के माध्यम से ग्राम उमरिया के मुकदम मुखिया वीरू पटेल से जानकारी ली तो पता यह चला उन्होंने कोई हस्ताक्षर नहीं किया और आवेदन पत्र में मुखिया वीरू पटेल उनकी हस्ताक्षर पाई गई बिजली डिपार्ट और पुलिस प्रशासन ऐसे गलत मामले में अत्यंत कार्यवाही करें पत्रकारों के साथ अभद्र व्यवहार भी किया जाता है पत्रकार शाहिद मंसूरी को बोला जाता है की यूट्यूब चैनल का कोई असर नहीं होता ऐसे कई पत्रकार देखे हैं एमपी के मुख्यमंत्री माननीय श्री शिवराज सिंह चौहान ने पत्रकारों के मान सम्मान के लिए बात कही थी वह बात कहीं सही साबित नहीं हुई