मीरजपुर। नगर पालिका अध्यक्ष मनोज जायसवाल मंगलवार की सुबह नगर के लालडिग्गी स्थित प्रधान कार्यालय पहुँचे।जहां नपाध्यक्ष ने आपातकालीन स्थिति एवं जनता की सुविधा के लिये शव वाहन का उदघाटन कर हरी झण्डी दिखाकर रवाना किया।नपाध्यक्ष ने कहा कि पिछले कोरोना काल में शव को अंत्येष्टि स्थल तक पहुँचाने में शव वाहन की काफी जरूरत पड़ी थी।जिसको देखते हुये आपात स्थिति और जनता के सुविधा के लिये निःशुल्क शव वाहन सेवा की शुरुआत की गयीं है।नपाध्यक्ष ने कहा कि शव वाहन सेवा के लिये दो नम्बर (9140950068,9532073250)जारी किये है।इन नंबरों पर कॉल कर के नगर के सीमा क्षेत्र के अंतर्गत कही भी शव वाहन मंगाया जा सकेगा।जिसके लिये जनता से कोई भी शुल्क नही लिया जायेगा।इस मौके पर सभी सम्मानित सभासदगण और नगर पालिका के अधिकारी एवं कर्मचारी मौजूद रहे ।