बालूमाथ। लातेहार जिले के बालूमाथ प्रखंड स्थित बुकरु ग्राम सेरेगड़ा में बीती रात्रि हाथियो का आतंक जारी रहा और दो मवेशियों को पटक कर मार डाला। वही ग्रामीणों के अनुसार बीती रात्रि दर्जनो की संख्या में पहुचे हाथियो के झुंड ने गांव में आतंक मचाते हुए दो मवेशियों को मार डाला और कई एकड़ में लगे फसल को बर्बाद कर दिया जिससे ग्रामीणों को लाखों रुपए का नुकसान हो गया है वही पीड़ित अर्जुन गंझू पिता स्व ठुपा गंझू ने कहा कि दोनो गाय के दूध बेचकर अपना और अपने परिवार का गुजर बसर होता था अब कैसे होगा पता नही क्योंकि और कोई कमाने का जरिया नही है वही ग्रामीणों ने कहा कि लगातार हाथियो के आतंक स अबतक बहुत नुकशान हो चुका है और आगे कितना होगा कहना मुश्किल है। ज्ञात हो कि बालूमाथ, बारियातु और हेरहंज प्रखंड में लगभग दो सालों से हाथियो का लगतार आतंक जारी है जिससे अबतक कई लोगो की भी जान जा चुकी है , कई मवैसी की मौत हो गई है और सैकड़ो एकड़ में लगी फसल भी बर्बाद हो चुकी है पर वन बिभाग सिर्फ मुवाज़ा बाटने मे लगी हुई है।