भूमि विवाद में चाकू मार कर दो कि हत्या चार की हालत गंभीर
क्राइम जय किशोर शर्मा
योगापट्टी। योगापट्टी थाना क्षेत्र के पडरौन गांव में बुधवार की दोपहर एक पक्ष के लोगों द्वारा दूसरे पक्ष के लोगों को चाकू मार 2 लोगों की हत्या कर दी गई जबकि 4 लोग गंभीर रूप से जख्मी हो गए हैं गंभीर रूप से जख्मी लोगों को बेहतर इलाज के लिए जीएमसीएच बेतिया भेज दिया गया है जानकारी के अनुसार बता देगी योगापट्टी थाना क्षेत्र के पडरौन गांव में चनमल मुखिया वह प्रसन्न मुखिया के बीच भूमि विवाद चल रहा था बुधवार के दिन बाइक से करीब आधा दर्जन लोगों द्वारा अंधाधुन चाकू मारकर दो की हत्या कर दी गई वही 4 लोग बुरी तरह जख्मी हो गए मृतक की पहचान पडरौन गांव निवासी परसन मुखिया व रामायण मुखिया के रूप में की गई है जबकि जख्मीओ की पहचान जंग बहादुर मुखिया सुनील मुखिया वीरेंद्र मुखिया चंदू मुखिया किसान कुमार के रूप में की गई है मृत की पतोहू राबड़ी देवी ने बताया कि चनमल मुखिया के पुत्र राजकुमार मुखिया ने अपने आधा दर्जन सहयोगियों के साथ आए और अंधाधुन चाकू मारना शुरू कर दिया जब तक ग्रामीण लोग कुछ समझ पाते तब तक 2 लोग दम तोड़ चुके थे घटना की सूचना स्थानीय थाना योगापट्टी पुलिस को दी गई मौके पर योगापट्टी थाना अध्यक्ष अमित कुमार अपने दल बल के साथ घटनास्थल पर पहुंचे स्थिति का जायजा लेते हुए जख्मी को बेहतर इलाज के लिए हॉस्पिटल भेज दिया व मृत लोगों को योगापट्टी सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र लाया गया इस घटना की सूचना पर डीएसपी मुकुल परिमल पांडे पहुंच कर पीड़ित परिवार का बयान लिए और उन्होंने बताया कि दो लोगों के बीच झड़प हुई है जिसमें प्रथम पक्ष के लोगों द्वारा दूसरे पक्ष के लोगों को चाकू मारकर हत्या की गई है प्रथम पक्ष के 7 लोगों को हिरासत में लिया गया है अभी पूछताछ की जा रही है