कलेक्टर श्री अमनबीर सिंह बैंस के मुख्य आतिथ्य में सोमवार को 75वां होमगार्ड तथा नागरिक सुरक्षा स्थापना दिवस होमगार्ड लाइन सोनाघाटी में आयोजित किया गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता डिस्ट्रिक्ट कमांडेंट होमगार्ड श्री एसआर आजमी द्वारा की गई।
कार्यक्रम में मुख्य अतिथि कलेक्टर श्री बैंस को परेड कमांडर श्रीमती सुनीता पंद्रे द्वारा सलामी दी गई। परेड के सहायक एएसआई श्री बीरनसिंह कुशराम थे। सलामी के पश्चात् परेड कमांडर द्वारा परेड की रिपोर्ट देकर मुख्य अतिथि से परेड का निरीक्षण करवाया गया। इसके पश्चात् परेड द्वारा मार्च पास्ट किया गया। परेड में होमगार्ड की तीन टुकडिय़ों ने भाग लिया। प्रथम प्लाटून का हवलदार श्री जयपाल सिंह, दूसरे प्लाटून का नेतृत्व सैनिक श्री जितेन्द्र कुमार एवं तीसरे प्लाटून का नेतृत्व सैनिक श्री विनोद कुमार द्वारा किया गया। बैंड का नेतृत्व सैनिक श्री संतोष कुमार द्वारा किया गया।
कार्यक्रम में डिस्ट्रिक्ट कमांडेंट श्री आजमी द्वारा होमगार्ड तथा नागरिक सुरक्षा स्थापना दिवस के अवसर पर भारत के राष्ट्रपति, प्रधानमंत्री एवं केन्द्रीय गृह मंत्री द्वारा भेजे गए संदेश का वाचन किया गया।
मुख्य अतिथि श्री बैंस ने होमगार्ड द्वारा पुलिस विभाग के साथ कानून व्यवस्था बनाने, किसी भी प्रकार की आपदा एवं आंतरिक सुरक्षा में कठिन परिस्थितियों में पूर्ण सक्षमता से कर्तव्यों को पूरा करने की सराहना करते हुए होमगार्ड विभाग के सभी अधिकारियों, कर्मचारियों, स्वयंसेवियों को 75वें स्थापना दिवस की शुभकामनाएं एवं बधाई दी। इस दौरान श्री बैंस द्वारा पौधरोपण भी किया गया। कार्यक्रम के अंत में जिला सेनानी द्वारा सभी अतिथियों एवं गणमान्य नागरिकों का आभार व्यक्त किया गया।
R9 भारत
बैतूल मध्य प्रदेश
जिला ब्यूरो चीफ रहमत अली