आज नवरात्रा के शुभ अवसर पर लावालौंग प्रखंड के लावालौंग पंचायत के सभी पूजा पंडालों में दर्शन हेतु उपस्थित हुए सिमरिया विधानसभा के विधायक प्रतिनिधि संजय कुमार सुमन
R9 भारत संवाददाता लावालौंग
(मो0 साजिद की रिपोर्ट)
नवरात्रा के पावन अवसर पर लावालौंग पंचायत के सभी पंडालों में लावालौंग पंचायत के पूर्व मुखिया सह जिला कार्यसमिति सदस्य भाजपा चतरा एवं सिमरिया विधानसभा विधायक प्रतिनिधि सह अंतरराष्ट्रीय मानवाधिकार एसोसिएशन के प्रदेश सचिव उपस्थित होकर माता के चरणों में माथा टेके एवं विनती की किए लावालौंग प्रखंड के सभी ग्रामीण जनता को सुख समृद्धि एवं शांति प्रदान करें एवं सभी पूजा पंडालों के अध्यक्ष एवं सदस्यों से शांतिपूर्ण नवरात्रा संपन्न हेतु विचार विमर्श किए एवं आर्थिक सहयोग किए इस कार्यक्रम मैं उनके साथ हफुआ पंचायत के मुखिया मिथिलेश कुमार सिंह अमरेश कुमार सिंह आचार्य महेश पाठक विवेक केसरी विकास सोनी अरुण रजक सतनारायण प्रजापति प्रकाश प्रजापति संजय प्रजापति उपेंद्र केसरी सुरेंद्र केसरी वही पारामातु के अरुण वर्मा राकेश रंजन सिंह विपिन सिंह पुजारी पंकज सिंह रामदेव यादव किशुन भारती संतोष यादव नेमन भारती सूरज वर्मा कुलदीप यादव संतोष यादव वही ग्राम बान्दू के आदित साहू प्रदीप साहू रणजीत साहू गाजा साहू अरबिंद साहू विजय साहू संजय साहू समेत कई लोग उपस्थित थे।