R9.भारत
रवि सेन ब्यरो चीफ
दुर्ग छत्तीसगढ़
स्लग-: रामायण में सीता का किरदार निभाने वाली दीपिका चिखलिया आ रही हैं छत्तीसगढ़ के दुर्ग जिले में!
एंकर-: दुर्ग के बैगापारा मिनी स्टेडियम में दिव्यांग बच्चों को संबल बनाने हेतु एक सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन 20 अक्टूबर शरद पूर्णिमा के दिन किया जा रहा है,जिसमें रामानंद सागर निर्देशित रामायण की मुख्य अभिनेत्री जिन्होंने माता सीता की भूमिका निभाई थी वह दीपिका चिखलिया जी दुर्ग आ रही हैं,प्रेस विज्ञप्ति जारी करते हुए कार्यक्रम के आयोजक वरुण जोशी ने कहा हम शरद पूर्णिमा के अवसर पर दिव्यांग बच्चों को संबल बनाने का छोटा सा प्रयास करने जा रहे हैं जिसमें कुछ बच्चों को उपहार देंगे जिससे उनके जीवन का अंधेरा दूर हो,साथ ही भिन्न भिन्न रूप में समाज एवम् मानव हित में कार्य करने वाले संस्था तथा व्यक्तियों का सम्मान भी करेंगे इसके अतिरिक्त शहर वासियों के मनोरंजन हेतु डांस शो का भी आयोजन किया जाएगा,हमने हमेशा से रामायण सीरियल के संदर्भ में सुना था की जब इसकी शुरुवात हुई तब देश के कई शहर रामायण प्रसारित होने के समय वीरान हो जाया करते थे,उस दौर में रामायण की लोकप्रियता का कोई पैमाना नहीं था,लोगों ने रामायण सीरियल में माता सीता की भूमिका निभाने वाली अभिनेत्री दीपिका चिखलिया जी को माता सीता ही मान लिया था,पिछले वर्ष लॉक डाउन में जब सरकार ने रामायण की पुनः प्रसारण की अनुमति तब भी रामायण के लोकप्रियता में कोई कमी नहीं आई,बल्कि आधुनिक भारत में जी रहे हम रामायण धारावाहिक को देख कर ही अपने आंसू नहीं रोक पाए,हमारा प्रयास यही है कि जिन्हें हमने टेलीविजन के माध्यम से देखा है वो दिव्यांग बच्चों को अपने हाथों से उपहार दें,कार्यक्रम के संयोजक जीत हेमचंद यादव ने शहर वासियों से अनुरोध किया है इस कार्यक्रम में पहुंच कर कार्यक्रम की शौभा बढ़ाए साथ ही युवा साथियों द्वारा किया जा रहे कार्यक्रम में सभी का सहयोग मिले!
R9.भारत
रवि सेन ब्यरो चीफ
दुर्ग छत्तीसगढ़