डंडा प्रखंड अन्तर्गत छपरदागा पंचायत के जन कल्याण कमिटी के द्वारा मोतिहारा गांव मे सप्तमी के दिन निकाला गया कलाश यात्रा छपरदागा के मुखिया नरेश विश्वकर्मा ने भक्तजनों के साथ लगाए जयकारे साथ ही साथ सभी पंचायत वासियों को दशहरा पूजा की शुभकामनाएं दीं जिसमें सैकड़ों की संख्या मे भक्तगण उदय मिस्त्री, हर्ष राम, छठन विश्वकर्मा, उपेंद्र चौधरी, परमेश्वर मिस्त्री,रमजीत राम,नंदकेशवर चौधरी, अर्जुन चौधरी उपस्थित थे