कार्यालय उपखंड अधिकारी राजाखेड़ा द्वारा गठित संयुक्त टीम सहायक कृषि अधिकारी राजाखेड़ा तथा सहायक कृषि अधिकारी मरैना की संयुक्त टीम ने मरैना में धनीराम एंड संस पर किया था औचक निरीक्षण औचक निरीक्षण में धनी राम एंड संस के अवैध गोदामों पर डीएपी होने की मिली थी सूचना मिली सूचना के अनुसार अवैध गोदाम का निरीक्षण किया उसमें डीएपी इफको के 265 कट्टे अवैध रूप से पाए गए जिन्हें जब तक करके अकरम कार्रवाई कृषि विभाग को सौंप दी गई संयुक्त टीम में सहायक कृषि अधिकारी पंकज मीणा राजाखेड़ा सहायक कृषि अधिकारी मरेना पवन कुमार सत्येंद्र सिंह जादौन योगेश रामविलास दुष्यंतसिंह देवेंद्र सिंह नाहर सिंह ओमकार आदि कृषि पर्यवेक्षकों ने किया था निरीक्षण
रिपोर्ट सत्य प्रकाश शर्मा मरैना