हाथियों के बाद छत्तीसगढ़ में शेर आतंक, ओडिशा से घूमने गया नाबालिक लडके को टारगेट किया चीता ने
Place – उमरकोट
Dtd – 12/10/21
– शेर आक्रमण से नबरंगपुर जिला ब्लॉक राइघर तुरुडिहि गाँव के एक बालक की मौत होने की खबर है | मृत बालक की उम्र है साढे 6 साल, नाम अमित मर्काम और उसके पिता का नाम नरेंद्र मर्काम | अमित परिवार सहित छत्तीसगढ़ राज्य के सिहावा स्थित एक मंदिर दर्शन के लिए गया था, वहा एक बडा हनुमान जी की मूर्ति है, जिसके पास चढने के लिए सिडिया है | अमित के साथ और एक लडका भी था, दोनों सिडियां चढ ही रहे थे कि तब अचानक एक चीता ने अमित पर हमला किया था | जान बचाने के लिए भगदड़ मच गई तब अमित शैर के सामने पड गया था, चीता उसे खींचते हुए पहाड के उपर ले गया था | खबर पाकर जंगल विभाग के अधिकारी तथा सिहावा पुलिस की सहायता से जंगल में गए थे, खून की दाग को देखते देखते बहुत आगे जाना पडा था फिर गंभीर हालत में अमित को सिहावा अस्पताल लाया गया था लेकिन डाक्टर ने मृत घोषित किया था |
– नबरंगपुर पापडाहांडि से किशोर कुमार बिषोयी का रिपोर्ट
आर 9 भारत