महराजगंज/उत्तर प्रदेश
सरकार भानु प्रताप तिवारी
महराजगंज फरेंदा शुक्रवार को फरेंदा तहसील परिसर में नव निर्मित उप निबन्धक कार्यालय में अतिरिक्त कक्ष व सीसी फर्श का लोकर्पण विधायक बजरंग बहादुर सिंह ने किया। उपस्थित लोगों को संबोधित करते हुए विधायक ने कहा कि अतिरिक्त कक्ष के निर्माण होने से जमीन की खरीद व बिक्री करने वाले नागरिकों को काफी सहूलियत मिलेगी। कहा कि केंद्र व प्रदेश सरकार प्रत्येक गांव को सड़कों से जोड़ने, शौचालय, पुल, पंचायत भवन आदि का निर्माण करा रही है। प्रदेश सरकार की मंशा है कि सभी गांवों एवं शहरों का विकास हो। केंद्र सरकार द्वारा आयुष्मान भारत, स्वच्छ भारत मिशन, पात्र गृहस्थी, इज्जत घर, बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ सहित दर्जनों योजनाएं संचालित की जा रहीं हैं।
इस दौरान उपजिलाधिकारी फरेंदा दिनेश कुमार मिश्रा, भाजपा नेता विवेका पाण्डेय ,सहायक महानिरीक्षक निबन्धक बाल्मीकि त्रिपाठी ,उप निबन्धक शुशील कुमार श्रीवास्तव ,अधिशाषी अधिकारी अवध प्रकाश सिंह ,एडवोकेट मनीष चौबे ,अरविंद मिश्रा ,सभासद संजय जायसवाल ,महेश लोहिया ,मनोज जायसवाल जी,अंजुला अग्रहरि,गौरी यादव ,सुदेश मोहन श्रीवास्तव सहित अन्य लोग उपस्थित रहे।