महराजगंज/उत्तर प्रदेश
सरकार भानु प्रताप तिवारी
महराजगंज/लक्ष्मीपुर-पुरंदरपुर थाना क्षेत्र के एक नाबालिग लड़की के साथ छेड़छाड़ करने पर आरोपी के खिलाफ कोई कार्यवाही न होने से पुलिस प्रशासन सवालों के घेरे में दिख रही है। पुलिस को दी शिकायत में पीड़ित लड़की ने बताया है कि गाँव का एक युवक ने उसका रास्ता रोक कर उससे अभद्र हरकत करने का प्रयास किया। लड़की के विरोध जताने पर आरोपी ने छेड़छाड़ की। लड़की किसी तरह अपने घर पहुंची और मामले के बारे में परिजनों को बताया। परिजनों ने मामले की शिकायत पुलिस को दी। पुलिस ने परिजनों की शिकायत पर खबर लिखे जाने तक मामला दर्ज नही किया है।इस संबंध में थाना प्रभारी निरीक्षक सतेंद्र कुमार राय का कहना है मामला संज्ञान में नही है।