इटावा मुख्यालय को फिजिशियन चिकित्सक मिलने के बाद इनकी सेवाए इटावा ब्लॉक के लिए वरदान साबित हो रही है

इटावा कोटा

इटावा से भवानी शंकर राठौर की विशेष रिपोर्ट👆👆
*
इटावा मुख्यालय को फिजिशियन चिकित्सक मिलने के बाद इनकी सेवाए इटावा ब्लॉक के लिए वरदान साबित हो रही है

सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र इटावा के फिजीशियन चिकित्सक सतर्कता बरतते हुए अपने कौशल और ज्ञान का उचित इस्तेमाल कर रहे हैं
फिजीशियन चिकित्सक को यह निर्णय लेने में भी सावधानी बरतनी चाहिए कि मरीज को कौन सा उपचार देना है और उसकी देख-रेख कैसे करनी है आदि जानकारी फिजीशियन डॉक्टर राजेश सामर तथा फिजीशियन डॉक्टर ललित राठौर, फिजीशियन जय प्रकाश मीणा के माध्यम से देखने को मिली
फिजीशियन डॉक्टर राजेश सामर ने बताया कोविड-19 से बचने के लिए समुचित प्रयास किए जा रहे हैं तथा मरीजों का विशेष का ध्यान रखा जा रहा है तथा मरीजों को कोविड-19 के टीके लगाने के लिए प्रेरित कर रहे हैं तथा लक्षणों के आधार पर उनकी विशेष जांच की जा रही है
मरीजों के रोगों लक्षणों का सावधानी पूर्वक अध्ययन कर मानक उपचार करना उनका प्राथमिक उद्देश्य है
फिजीशियन डॉ ललित राठौर ने बताया कि उचित निदान के लिए आवश्यकता अनुसार उपयुक्त प्रयोगशाला परीक्षणों के माध्यम से जांच करवाना उनका प्राथमिक उद्देश्य है उसके बाद रोग का निदान करना है मौसम बदलने के साथ-साथ धीरे-धीरे मरीजों की संख्या में कमी आ रही है
प्रकार लैब टेक्नीशियन देवेंद्र सैनी ने बताया कि मरीजों की जांच में दी धीरे-धीरे कमी आ रही है अच्छे स्वास्थ्य का लाभ ले रहे हैं                                       

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!