विंध्यनगर पुलिस एवं आंगनवाड़ी कार्यकर्ता का सराहनीय कार्य मां- बाप से बिछड़ी बच्ची को मिलाया

R9. भारत राष्ट्रीय न्यूज़ चैनल
जिला ब्यूरो सिंगरौली
(मध्य प्रदेश)
अमित कुमार पांडेय

विंध्यनगर पुलिस एवं आंगनवाड़ी कार्यकर्ता का सराहनीय कार्य मां- बाप से बिछड़ी बच्ची को मिलाया

थाना विन्ध्यनगर के अंतर्गत नवजीवन बिहार सेक्टर नंबर 02 से 05 वर्ष की बच्ची जो अपना नाम चकोर बताती थी एवं पिता का नाम राजू एवं माता का नाम फोटो बता रही थी जिसे नवजीवन बिहार सेक्टर नंबर 02 की आंगनबाड़ी कार्यकर्ता श्रीमती ऊषा जायसवाल द्वारा थाना लाई गई आसपास के थानों में भी परिजनों के द्वारा किए गए रिपोर्ट के संबंध में जानकारी ली गई एवं थाना प्रभारी निरीक्षक यू.पी. सिंह के द्वारा तत्काल थाना से उनि सरोज शुक्ला, सउनि नृपेन्द्र सिंह, प्रआरक्षक भगवानदास एवं नितिन गौतम को आंगनबाड़ी कार्यकर्ता श्रीमती ऊषा जायसवाल के साथ थाना क्षेत्र में बच्ची के परिजनों की तलाश हेतु रवाना किया गया जिस पर राजू नामदेव निवासी देवसर का जो अपनी पत्नी व बच्ची के साथ रिस्तेदारी में नवजीवन बिहार सेक्टर 02 में ही शादी समारोह में आए हुए थे भीड़ होने से बच्ची परिजनों से अलग होकर गुम गई। 01 घण्टे के अंदर काफी प्रयास के बाद बच्ची के परिजनों को पुलिस द्वारा ढूंढ निकाला गया एवं बच्ची को परिजनों को सुपर्द की गई।
_________
इस कार्य हेतु थाना के उनि सरोज शुक्ला, सउनि नृपेन्द्र सिंह, प्रआरक्षक भगवानदास एवं नितिन गौतम एवं आंगनबाड़ी कार्यकर्ता श्रीमती ऊषा जायसवाल का काफी सराहनीय योगदान रहा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!