आज दिनाँक 11/12/2021 को बाल। विकास परियोजना नगर क्षेत्र से उड़ान कार्यक्रम के अंतर्गत तुलसीपुर औऱ रानीपुर में कैम्प लगाया गया जिसका उद्देश्य सरकार द्वारा चलाई जा रही जो भी योजनाएं है वो जमीनी स्तर पर जन जन तक उन सभी जरूरत मंद व्यक्तियों तक लाभ पहुंच सके औऱ योजनवो का प्रचार प्रसार करना है आज icds के तहत बच्चो का वजन करके सैम मैम व अल्प वजन के बच्चों का चिन्हाकं करना और उनका श्रम कार्ड बनवाने के लिए रजिस्टेशन कराया गया
साथ ही कैम्प में कॅरोना से छुटे हुए व्यक्तियो को टीका करन हेल्थ विभाग के द्वारा किया गया कैम्प में डूडा से सम्बंधित भी जानकारी दी गई आज icds विभाग के अंतर्गत पोषण स्टाल लगाया गया बच्चो का वजन लिया गया उनका लंबाई उचाई लिया गया बच्चो को सही तरीके से हाथ धोना सिखाया गया किसोरी बालिकाओं गर्भवती धात्री लाभर्तियो को सही खानपान की जानकारी और परामर्श दिया गया मातावो और बच्चीयों में एनीमिया की कमी और रोक थाम की जानकारी दी गई साथ ही आयरन और कैल्शियम की गोली कब और कैसे खाते है जानकारी दी गई उसके साथ साथ विटामिन्स प्रोटीन कर्बोहाड्रेड किन किन चीजों में पाया जाता है और प्रतिदिन खाने में कौन से पदार्थ लेने चाहिए आदि की जानकारी व सलाह दि। गई। साथ ही साफ सफाई और स्वछता की भी जानकारी दी गई। कैम्प में 6 विभाग के लोगो ने एक साथ मिलकर योजनाओं की जानकारी दी।
क्षेत्रीय मुख्य सेविका – पुनिता सिंह
आलोक कुमार सिंह
ब्यूरो चीफ, वाराणसी
R9 भारत नेशनल न्यूज
8090900040\