डिस्टिक क्राइम हेड साहिल के साथ 7999509427
कांग्रेस सेवादल के जोन प्रभारियों की बैठक हुयी सम्पन्न
छिन्दवाड़ा-: कांग्रेस सेवादल जिलाध्यक्ष सुरेश कपाले ने बताया कि आज कांग्रेस सेवादल के जोन प्रभारियों की महत्वपूर्ण बैठक कांग्रेस सेवादल कार्यालय में सम्पन्न हुई। बैठक में निर्णय लिया गया कि आगामी 16 -17 दिसम्बर 2021 को सभी जोन प्रभारी अपने-अपने जोन क्षेत्रो में बैठक लेंगे एवं कांग्रेस द्वारा चलाये जा रहे सदस्यता अभियान एवं साथ ही कमलनाथ जी एवं नकुलनाथ जी द्वारा डेढ़ लाख से ज्यादा विद्यार्थियों को 75 करोड़ से अधिक की निःशुल्क आॅनलाइन कोचिंग क्लासेस की जानकारी प्रदान करने में जोर दिया जायेगा एवं बूथ स्तर पर युवाओं को जोडने के निर्देश दिये गये। साथ में वार्डो के अंदर स्थानीय समस्याओं को हल करने एवं प्रशासन के समक्ष समस्याओं को रखकर हल करने की बात हुई। इस बैठक में जोन प्रभारियों की नियुक्ति की गयी जिसमें जोन क्रमांक 1 से सतीश डेहरिया, जोन क्रमांक 2 से दिनेश डेहरिया, जोन क्रमांक 3 से विकास डेहरिया, जोन क्रमांक 4 से बलराम सिंह चौहान, जोन क्रमांक 5 से दीपक घोरसे, जोन क्रमांक 6 से अजय नागपुरे, जोन क्रमांक 7 से वजीर खान एवं जोन क्रमांक 8 नगर निगम ग्रामीण क्षेत्र के प्रभारी के पद पर पंचम अमरोदे की नियुक्ति की गयी।
इस अवसर पर मुख्य रूप से राकेश मरकाम, प्रेम उईके, महेन्द्र ठाकुर, राजू विश्वकर्मा, संजय पांडेय, इन्द्रभूषण धुर्वे, अखलेश पवार एवं प्रदीप आदि प्रमुख रूप से उपस्थित रहे।
दिनांक-: 12/12/2021