कोतवाली और मोहखेड़ पुलिस की सयुंक्त कार्यवाही

200 लीटर अवैध डीजल सहित 2 आरोपी गिरफ्तार

छिंदवाड़ा:- अवैध रूप से डीजल का भंडारण करके मुनाफा कमाना और ट्रक चालकों को फायदा पहुचाने वाले 2 आरोपियों को पुलिस ने अपनी हिरासत में लिया है जहां कोतवाली और मोहखेड़ पुलिस ने मिलकर इस कार्यवाही को अंजाम दिया। कार्यवाही में लीड रोल कर रहे नगर पुलिस अधीक्षक( सीएसपी) मोतीलाल कुशवाहा को सूचना मिली की ग्राम अर्जुनवाड़ी में आरोपी नितेश साहू एवं कृष्ण कुमार साहू अवैध रूप से डीजल भंडारित कर खरीदने बेचने का कार्य कर रहे हैंl उक्त सूचना पर थाना मोहखेड़ एवं थाना कोतवाली से संयुक्त टीम बनाकर दबिश दी गई, जहां मौके पर आरोपी नितेश साहू एवं कृष्ण कुमार साहू द्वारा अपने घर के पास अवैध रूप से करीब 200 लीटर डीजल संग्रहित कर खरीदने बेचने का कार्य किया जा रहा था,पकड़ाए आरोपियों से डीजल जप्त कर पूर्ण वैध दस्तावेज पूछने पर कोई दस्तावेज नहीं मिले एवं उक्त डीजल अन्य जगह से खरीद कर लाना एवं अन्य दूसरे ट्रक वालों को मुनाफ़ा कमाकर बेचना पाया गया। जिसके चलते आरोपियों का यह कृत्य धारा 3/ 7 आवश्यक वस्तु अधिनियम एवं धारा 285 आईपीसी के तहत दंडनीय पाए जाने से आरोपियों से उक्त डीजल जप्त कर विधिवत कार्यवाही की जा रही है।
सयुंक्त पुलिस टीम
उक्त कार्यवाही में कोतवाली थाना प्रभारी सुमेर सिंह जगेत, गोपाल घासले थाना प्रभारी मोहखेड़, उपनिरीक्षक कविता पटले थाना प्रभारी चौकी उमरानाला ,एसआई वीरेंद्र पाल थाना कोतवाली से एएसआई कमल ठाकुर थाना कुंडीपुरा से प्रधान आरक्षक श्याम ठाकुर ,आरक्षक शुभेन्द्र, सुकेश साइबर सेल, आरक्षक अखिलेश एवं नितिन रघुवंशी द्वारा की गई l

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!