शिक्षा मित्र से ARP तक का सफर,,,,,,
खेरागढ़ :- प्राथमिक गढ़ी पंछीपाल, खेरागढ़, आगरा में सहयोगात्मक पर्यवेक्षण के साथ साथ मिशन शक्ति के तहत महिला सशक्तीकरण , विद्यालय की बालिका के जन्मदिन के अवसर पर पर्यावरण संरक्षण की पहल का कार्यक्रम सम्पन्न ।
प्राथमिक विद्यालय गढ़ी पंछीपाल खेरागढ़ ,आगरा में श्रीमती ओमवती देवी जी की अध्यक्षता में महिला सशक्तीकरण का कार्यक्रम आयोजित किया गया। इस कार्यक्रम की शुरुआत सरस्वती जी की प्रतिमा के समक्ष दीप प्रज्वलित कर तथा माल्यार्पण के साथ हुआ । उसके बाद ब्लॉक अध्यक्ष श्री रणवीर सिंह सिकरवार जी ने शिक्षा मित्र से बने अकादमिक रिसोर्स पर्सन सतीश कुमार सिकरवार जी का माल्यार्पण और स्वाफा बांधकर स्वागत किया ,एवम शिक्षामित्र से अकादमिक रिसोर्स पर्सन तक पहुंचने के लिए की गई मेहनत की प्रशंसा की ।उसके बाद श्री सतीश कुमार , अकादमिक रिसोर्स पर्सन द्वारा मिशन शक्ति के बारे में महिलाओं व बालिकाओं को जानकारी दी गई। साथ ही साथ महिला हैल्पलाइन नम्बर के बारे में बताया गया। इसके उपरांत सभी को बालिका शिक्षा को बढ़ावा देने व बालक बालिका में भेदभाव नहीं करने , भ्रूणहत्या रोकने का संदेश देने तथा पर्यावरण संरक्षण वाली प्रेरणादायक फिल्म दिखाई गई। अन्त में सक्रीय माताओं ,बहनों व बेटियों का विद्यालय की अध्यापिका श्रीमती लता देवी व श्रीमती प्रीति देवी जी ने माल्यार्पण कर उत्साहवर्धन किया, साथ ही साथ विद्यालय की एक बालिका के जन्मदिन पर बालिका की माता व बालिका को पौधा भेंटकर पौधा रोपण करवाकर पर्यावरण सरंक्षण की सराहनीय पहल की। इस अवसर पर विद्यालय के प्रधानाध्यापक श्री अजीत बाबू जी , श्री रणवीर सिंह सिकरवार जी ,ब्लॉक अध्यक्ष, अध्यापिका श्रीमती कल्पना तोमर , श्रीमती उषा देवी, सहित ग्राम की अन्य महिलाएं , बालक-बालिकाओं की माताएं , बालक, बालिकाएं आदि उपस्थित रहे।
रिपोर्ट- शिवम पचौरी
ब्यूरो चीफ आगरा
R9 tv