पुलिस ने की छपेमारी , शराब बनाने वाले 10लिटर माट को किया बिनस्ट ,पांच लीटर देशी चुलाई शराब बरामद ,कारोबारी फरार ,एक कारोबारी पर हुई प्रथमिकी दर्ज ।।
यह मामला निनवलिया का है।
माझौलिया प.चंपारण से संवाददाता मनीष कुमार की रिपोर्ट।
पुलिस ने की छपेमारी , शराब बनाने वाले 10लिटर माट को किया बिनस्ट,पांच लीटर देशी चुलाई शराब बरामद ,कारोबारी फरार ,एक कारोबारी पर हुई प्रथमिकी दर्ज।
थाना क्षेत्र के निनवलिया आँगन वाड़ी से पच्चीस मीटर पीछे जंगल मे शराब बनाकर बेचने की सूचना पटना टॉल फ्री न से मिली थी ।इसकी सत्यापन में गई पुलिस को देख करोवरी भाग गए लेकिन पांच पांच लीटर शराब बनाने वाली माट को बिनस्ट की गई ।जांच के दौरान चनायनबान्ध पंचायत के निनवलिया निवासी भुटन मुखिया के घर से पांच लीटर देशी चुलाई शराब बरामद हुआ लेकिन कारोबारी मौका पा कर भाग गया । यह जानकारी इंस्पेक्टर सह थानाध्यक्ष अशोक कुमार ने दी।उन्होंने बताया कि इनके विरुद्ध थाना कांड संख्या 563/21 दिनांक 8/10/21 धारा 30(a) बिहार मद्द निषेध एव उत्पाद अधिनियम 2016 के नामजाद अभियुक्त निनवलिया वार्ड नं 8 निवासी भूटन मुखिया पिता रामशरण मुखिया ।इस छपेमारी दल में ए एस आई शुधानशू शेखर प्रशिक्षु दरोगा राजीव रंजन सहित पुलिस बल सामिल रही ।