त्रि- स्तरीय पंचायत निर्वाचन को सुचारू रूप से सम्पन्न कराने हेतु नोडल अधिकारी किए गये नियुक्त

R9.भारत राष्ट्रीय न्यूज़ चैनल
ब्यूरो सिंगरौली मध्य प्रदेश
अमित कुमार पांडेय

त्रि- स्तरीय पंचायत निर्वाचन को
सुचारू रूप से सम्पन्न कराने हेतु
नोडल अधिकारी किए गये नियुक्त

सिंगरौली 14 दिसम्बर 2021

कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी राजीव रंजन मीना के द्वारा राज्य निर्वाचन आयोग के निर्देश के परिपालन में त्रि स्तरीय पंचायत आम निर्वाचन को दृष्टिगत रखते हुये निर्वाचन कार्य के लिए नोडल अधिकारियो को नियुक्त कर उन्हे निर्वाचन संबंधी कार्यो को समय सीमा पूर्ण कराने का दायित्व सौपा गया है। जिसके तहत श्री साकेत मालवीय मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत को नोडल अधिकारी को मतदान एवं मतगणना दल हेतु अधिकारियो कर्मचारियो का आकलन, मतदान दलो का गठन सहित मतगणना मे अन्य व्यवस्थाओ मे लगने वाले कर्मचारियो के आदेष जारी करने का दायित्व सौपा गया है वही प्रभारी अधिकारी के रूप में आर.के दुबे डीपीसी एवं गौरव जिला सूचना अधिकारी को नियुक्त किया गया है। वही प्रषिक्षण के लिए सहायक के रूप मे उपखण्ड अधिकारी सिंगरौली, देवसर, चितरंगी सहित आर.पी पाण्डेय जिला षिक्षा अधिकारी को जिम्मेदारी सौपी गई है।
वही निर्वाचन की सूचना जारी करने के लिए सहायक के रूप में डीआईओ एवं लोक सेवा प्रबंधक रमेष पटेल , पुष्पराज विष्वकर्मा होगे। सख्याकी सेल के लिए उपखण्ड अधिकारी सिंगरौली, देवसर एवं चितरंगी एवं समस्त तहसीलदार होगे।रूट चार्ट जोनल अधिकारी तथा सेक्टर मजिस्ट्रेटो की नियुक्ति के लिए श्री डीपी बर्मन अपर कलेक्टर सिंगरौली को जिम्मेदारी सौपी गई है। मतगणना स्थल की व्यवस्था के लिए सभी उपखण्ड अधिकारियो एवं अनुविभागीय अधिकारी पुलिस समस्त जिला सिंगरौली, तहसीलदार एवं मुख्य कार्यपालन अधिकारी जनपद पंचायतो को जिम्मेदारी सौपी गई है। वही ईव्हीएम के लिए डी.पी बर्मन अपर कलेक्टर सिंगरौली नोडल अधिकारी होगे वही मतदान , मतगणना, मत पंत्रो की व्यवस्था की जिम्मेदारी सौपी गई। अपर कलेक्टर परिवहन व्यवस्था सहित चुनाव संबंधी प्रचार प्रसार के भी अपर कलेक्टर नोडल अधिकारी होगे। वीडियोग्राफी के लिए श्रीमती सम्पदा सर्राफ डिप्टी कलेक्टर को नोडल अधिकारी नियुक्त किया गया है। वही प्रतिबंधात्मक कार्यवाही के लिए अपर जिला दण्डाधिकारी एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक नोडल अधिकारी होगे।निर्वाचन संबंधी शिकायतो के लिए बी.पी पाण्डेय संयुक्त कलेक्टर नोडल अधिकारी होगे। पठासीन अधिकारियो की डायरी के नोडल अधिकारी सभी उपखण्ड अधिकारी होगे। नोडल अधिकारियो के साथ साथ प्रभारी अधिकारी एवं सहायक अधिकारी कर्मचारियो की भी नियुक्ति की गई है।

नेशनल वाईड एनीमल हस्वेड्री डेयरी एवं फिसरीज विभाग से उठाये लाभ

सिंगरौली 15 दिसम्बर 2021

उप संचालक पशु पालन एव
डेयरी विभाग डी.पी तिवारी ने जानकारी देते हुये बताया कि
भारत सरकार एवं रिर्जव बैक आफ इंडिया तथा मध्यप्रदेष शासन के आदेशनुसार एवं कलेक्टर श्री राजीव रंजन मीना के निर्देश के परिपालन में पशु पालन गतिविधियो मे सलग्न समस्त पशु पालको को 15 नवम्बर 2021 से 15 फरवरी 2022 तक नेशनवाईड एनीमल हस्वेड्री डेयरी एवं फिसरीज विभाग का जिलास्तरीय विशेष किसान क्रेडिट कार्ड कैम्पन भारत सरकार के मत्स्य पालन, पशु पालन एवं डेयरी तथा वित्त विभाग द्वारा संचालिज किया जा रहा है। जिला स्तर पर विशेष के.सी.सी कैम्पेन प्रति संप्ताह शुक्रवार के दिन लगातार आयोजित होगा। उन्होने बताया कि पशुधन विकास के लिए दुग्ध संघो को मजबूत बनाने के लिए निर्देश प्राप्त हुये है तथा चितरंगी विकास खण्ड में 18 दुग्ध सहकारी समितियो से संबंध दुग्ध उत्पादको हेतु 250 का लक्ष्य एवं जिले के अन्य पशु पालको हेतु 27521 का किसान क्रेडिट कार्ड प्राप्त करने का लक्ष्य निर्धारित किया गया है। जिलें के पशु पालको से अपील की गई है कि पशु पालन विभाग के अधिकारी से विशेष जानकारी प्राप्त कर लाभ उठायें।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!