हीं रुक रहा अवैध उत्खनन 👍अवैध परिवहन करते डम्पर कोटर थाने में जप्त

नहीं रुक रहा अवैध उत्खनन
👍अवैध परिवहन करते डम्पर कोटर थाने में जप्त
सतना जिले की कोटर तहसील क्षेत्र में अवैध उत्खनन का कारोबार नहीं थम रहा है। यहां सक्रिय खनन माफिया ट्रकों व डंफरों में लेटराइट बॉक्साइट का उत्खनन कर सीमेंट फैक्ट्रियों में अपनी सप्लाई कर रहे हैं। आरोप यह भी है कि इन खनन माफियाओं को राजनीतिक संरक्षण प्राप्त है।कोटर थाना व तहसील कार्यालय की नाक के नीचे लेटराइट बॉक्साइट का ट्रकों व डंफरों में अवैध परिवहन हो रहा है। इसका जीता जागता उदाहरण कोटर बस स्टैंड में सुबह 5 बजे से हाईवा में लेटराइट से ओव्हर लोड गाड़ी नंबर MP19 HA 4966 की कमानी टूट गई। ट्रक का चालक गायब है। कोटर बस स्टैंड मे कथित ओव्हर लोड ट्रक के कारण जाम लगा हुआ था। इस आशय की सूचना जिले की वरिष्ट अधिकारियों को क्षेत्रीय ग्रामीणों ने दी। वरिष्ठ अधिकारियों के दिशा निर्देश पर कोटर थाना प्रभारी श्रीराम सनोडिया ने ओव्हर लोड ट्रक को जप्त करते हुए इसे कोटर थाना में खडा़ करवाया। कोटर थाना पुलिस ट्रक मालिक तथा लीज धारक कमलेश सिंह पिता शम्भू प्रताप सिंह के खिलाफ कार्यवाही कर रही है। सतना ब्यूरो होमेन्द्र वर्मा

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!