इटाबा जनता ने अपना दुख दर्द बयां किया।
जनता बैठी है अपनी भड़ास निकालने के लिए झूठे दाबे करने बालों की खैर नही जनता साथ किया धोखा
*आज सर्वप्रिय समाज पार्टी के काफिले ने भरी हुंकार।
सदर विधान सभा से लोकप्रिय कर्मठ भाई रामकुमार राजपूत का जोरदार समर्थन किया*
नेता नही बेटा चुनो
मौका मिला है प्रभु से सयोग आपका चाहिए
विकास की गंगा वहां देंगे आपका आशीर्बाद चाहिए
*इटावा आज सर्वप्रिय समाज पार्टी का काफिला आज कई गाँव मे आज सुनबारा,पुल की मड़ईयाँ,जोहाने का अड्डा मे जोरदार जनसंपर्क किया गया।
कई समाज के लोगों ने सदर विधान सभा 200 से भाई रामकुमार राजपूत को अपनी ताकत दिखाते हुए जोरदार समर्थन किया। क्षेत्र में दमदारी के साथ जनता ने काफिले को और मजबूत बनाने का संकल्प लिया और एकजुट होकर साथ मे रहकर कंधे से कंधा मिलाकर चलने के लिए हुंकार भरी।
क्षेत्रीय जनता एवं सदर विधान सभा की जनता आज अपने बेटे रामकुमार राजपूत के साथ खड़ी हो गयी है और हर सम्भव जीत दिलाने के लिए एक बड़े काफिले की तैयारी में जुट गई है बहुत जल्द रामलीला ग्राउंड में विशाल एक ऐतिहासिक रैली की तैयारी होने जा रही है जो आजादी के बाद पहली बार विशाल रैली होगी जनता ने पूरी तरह से मूड बना लिया है अब लालच देने बालों को और झूठे बादे करने बालों को जनता याद कर रही है अब जनता लोक प्रिय कर्मस्ठ भाई रामकुमार राजपूत को भारी बहुमत जिताकर बदला लेगी जिससे झूठे बादे करने बालों को सबक मिल सके*
रिपोर्ट नितिन दीक्षित, भरथना