पलामू निखिल कुमार पांडे झारखंड अगेंस्ट करप्शन के केन्द्रीय संगठन मंत्री निपु सिंह के बहन की हुई धुमधाम से शादी
रांची : झारखंड अगेंस्ट करप्शन के केंद्रीय संगठन मंत्री एवं नशा मुक्त और भ्रष्टाचार मुक्त झारखंड के एक दशक से अगुवाई करने वाला निपु सिंह के बहन लतिका कुमारी के रविवार को अपने आवास बुटी मोड़ स्थित शिवाजी नगर में हिंदू रिती रिवाज से धूमधाम से हुई शादी ।
श्री सिंह के बहन की शादी गया बिहार स्थित रौशन कुमार से संपन्न हुआ इस शादी के मौके पर शिवाजी नगर बुटी में उनके आवास पर आकर रांची के पूर्व सांसद रामटहल चौधरी , कांके के विधायक समरी लाल, झारखंड के पूर्व स्वास्थ्य मंत्री हेमेंद्र प्रताप देहाती और रांची का डिप्टी मेयर संजीव विजयवर्गीय सहित हाजारो से अधिक गणमान्य लोग उपस्थित होकर वर वधु को आशीर्वाद दिया ।