तिल्दा नेवरा सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में अब प्रसव के बाद जच्चा बच्चा के रहने के लिए परेशानी नहीं होगी

R9 भारत निखिल वाधवा संवाददता तिल्दा नेवरा

तिल्दा नेवरा सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में अब प्रसव के बाद जच्चा बच्चा के रहने के लिए परेशानी नहीं होगी। ना ही उन्हें अन्य मरीजों के साथ पलंग पर रहना पड़ेगा। मंगलवार को जिला चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी मीरा बघेल की उपस्थिति में जिला पंचायत के सभापति राजू शर्मा ने 10 बिस्तर वाले नए कक्ष का उद्घाटन किया।डिलीवरी के बाद अब जच्चा- बच्चा इस नए कक्ष में रहेंगे।

तिल्दा के के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में नसबंदी ऑपरेशन के साथ सामान्य प्रसव भी कराया जाता है। प्रसव के बाद जच्चा-बच्चा के लिए सुरक्षित रूप से कोई अलग से कक्ष नहीं था।ब्लॉक मेडिकल ऑफिसर सिन्हा एव जिला पंचायत सभापति नए कक्ष के लिए प्रयासरत थे।राजू शर्मा ने कहा कि इस नए कक्ष के बाद अब यहां प्रसव के बाद ठहरने के लिए माता और उसके बच्चे को कोई परेशानी नहीं होगी।पहले प्रसव के बाद जच्चा बच्चा को जनरल वार्ड में शिफ्ट कर दिया जाता था। यही कारण था कि यहां चाह कर भी कई गर्भवती माताएं यहा आने में डरती थी।
जिला चिकित्सा अधिकारी मीरा बघेल ने कहा कि जल्द ही तिल्दा सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में’ हमर लैब’ शुरू हो जाएगा। उन्होंने कहा कि हमर लैब के आरंभ हो जाने के बाद होने के बाद ज्यादा मरीजों इस लेबोरेटरी के माध्यम से जांच हो सकेगी। उन्होंने कहा कि तिल्दा सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में अस्पताल की बिल्डिंग तो बहुत सुंदर बनी है।बावजूद यहां कुछ और कमरों की जरूरत है।जिसके लिए सबको मिलकर प्रयास करने की आवश्यकता है।इस मौके पर बीएमओ सहित अस्पताल के सभी डॉक्टर व स्टाफके साथ बीजेपी नेता अशोक केसरवानी उपस्थित थे

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!