नर्सेज संयुक्त संघर्ष समिति धौलपुर द्वारा आज दिनांक 19 ,07,2023 कोअपने 11 सूत्री मांग पत्र को लेकर दूसरे दिन भी धरना जारी

खबर धौलपुर से

नर्सेज संयुक्त संघर्ष समिति धौलपुर द्वारा आज दिनांक 19 ,07,2023 कोअपने 11 सूत्री मांग पत्र को लेकर दूसरे दिन भी धरना जारी ।
प्रमुख चिकित्सा अधिकारी धौलपुर के द्वारा मुख्यमंत्री को भेजा ज्ञापन

~~~~~~
नर्सेज संयुक्त संघर्ष समिति धौलपुर के जिला संयोजक हरिशंकर शर्मा एवं अमृतलाल द्रोण ने बताया कि दूसरे दिन भी जिला अस्पताल धौलपुर के सामने स्थित पार्क में राकेश शर्मा एवं बनवारी लाल मित्तल कार्यवाहक नर्सिंग अधीक्षक के सानिध्य में नर्सेज संयुक्त संघर्ष समिति ने अपनी 11 सूत्री मांग पत्र को लेकर धरना जारी रखा संविदा से नियमित नियुक्त नर्सेज को नियुक्ति तिथि से नोशनल लाभ देकर नियुक्ति तिथि से सर्विसकाउंट करते हुए नियमित नर्सेज की तरह उनको समस्त परिलब्धि उपलब्ध कराए जाएं ।नर्सेज संवर्ग कैडर का पुनर्गठन, वेतन भत्ते विसंगति, समय बद पदोन्नति, एएनएम एलएचवी नर्सिंग ट्यूटर के पद नाम परिवर्तन, नर्सिंग ऑफिसर एवं नर्सिंग ट्यूटर का पद राजपत्रित, संविदा नर्सेज का नियमितीकरण एवं प्लेसमेंट एजेंसी से भर्ती पर पूर्णतया प्रतिबंध, नर्सिंग निदेशालय की स्थापना, हार्ड ड्यूटी एवं मैसिग अलाउंस में बढ़ोतरी व नर्सिंग अलाउंस अलग से देने की मांग , नर्सेज को दवाई लिखने का अधिकार, उच्च शिक्षा स्तरीय नर्सेज को दो अलग से इंक्रीजमेंट देने, ड्रेस कोड परिवर्तन, सेवारत नर्सेस को विभागीय उच्च प्रशिक्षण, नर्सेज शिक्षा सेवाओं का सुदृढ़ीकरण आदि मांगों को लेकर धरने में विभिन्न नर्सेज ने संबोधित किया। वअपना सहयोग प्रदान किया। जिसमें प्रदीप बंसल, पूरन सिंह, मुकेश शर्मा, विनोद चौधरी, कोमल सिंह, राधेश्याम सेन,धर्मेंद्र सेन, जेनिश कंचन, अमर सिंह त्यागी, विनोद शर्मा, सुरेश लोधा, अबरार अहमद, रमाकांत परमार, आदि नर्सेज शामिल रहे। एवं उसके बाद शाम 4.00 बजे प्रमुख चिकित्सा अधिकारी डॉक्टर समरवीर सिंह सिकरवार को मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन कुछ नर्सेज नेता की अगुवाई में दिया गया। जिसमें विकास त्यागी, रविंद्र सिंह त्यागी, हरेंद्र सिंह तोमर, अजय पुनिया, जितेंद्र कुमार, धर्म सिंह, धन सिंह, पंकज शर्मा, बृजेश पिंगल, मोहन प्रकाश आदि नर्सेज शामिल रहे।

उपेंद्र दीक्षित R 9 भारत धौलपुर

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!