कोटा ब्यूरो चीफ मुकेश गोस्वामी
भाई दूज के त्यौहार पर कॉन्ग्रेस कार्यकर्ताओं ने मिठाई का डिब्बा देकर बाढ़ पीड़ितों से मिले
कोटा के खातौली कस्बे में आज दीपावली की भाई दूज के पावन त्यौहार पर भुवनेश शर्मा ने बताया की खातोली में पिछले महीनों मे बाढ़ आई थी उन बाढ़ पीड़ितों के घर घर जाकर एवं आज भाई दूज के अवसर पर मेरी सभी बहनो को और बाल्मीकि समाज बेरवा समाज और जोभी नीचे स्तर के समाज है उनके घर घर जाकर मिठाई का डिब्बा उपहार दीया गया है।
कांग्रेस कार्यकर्ता रहे मौजूद
भुवनेश शर्मा , प्रदेश महासचिव किसान कांग्रेस राजस्थान तथा महासचिव देहात जिला कांग्रेस कमेटी कोटा , अशोक शर्मा , रामसिंह मीना पूर्व नगर कांग्रेस अध्यक्ष खातौली , अशफ़ाक अंसारी पूर्व नगर अध्यक्ष युवा काँग्रेस, हर्षित गुर्जर “जौनी” संभाग उपाध्यक्ष राजस्थान गुर्जर महासभा कोटा संभाग, हेमु सिंघल , मनोज लालावत, चेतन बैरवा , यश शर्मा , नमन शर्मा , ताराचंद घेंघट आदि कार्यकर्त्ता मौजूद रहे ।