नगर की सुख सम्रद्धि की कामना को लेकर निकली कावड़ यात्रा
सभापति श्रीमती पूनम प्रवीण चढ़ोकार के नेतृत्व निकाली कावड़ यात्रा
संवाददाता इदरीश विरानी
आठनेर- श्रावण माह के पाँचवे सोमवार को आठनेर नगर की सुख सम्रद्धि की कामना लेकर वार्ड 15 की पार्षद स्वछता एवं नल जल विभाग की सभापति महोदया पूनम प्रवीण चढ़ोकर व उनके पति प्रवीण चढ़ोकार के नेतृत्व में नगर वासियो द्वारा विशाल कावड़ यात्रा नगर के ताप्ती झीरा का जल लेकर गुप्तेश्वर धाम तक नगर के प्रमुख मार्गों से निकाली गई यात्रा का जगह जगह भव्य स्वागत नगर वासियो द्वारा किया गया वार्ड 14 की पार्षद व राजस्व व वित्तीय विभाग की सभापति महोदया श्रीमती गायत्री आजाद व उनके पति कैलाश आजाद द्वारा निज निवास पर कावड़ियों के पैर धोकर तिलक कर व फूलो की वर्षा कर जल पान से कावड़ियों का भव्य स्वागत किया गया वही वार्ड 15 में समाज सेवी महेश आजाद द्वारा कावड़ियों के अल्पहार व नाश्ता की व्यवस्था की गई कावड़ यात्रा में महिलाएं बड़ी संख्या में कावड़ लेकर यात्रा में शामिल हुई कावड़ यात्रा में विशेष सहयोगी प्रदीप लहरपुरे श्रीराम घोरसे सोनू राठौर रूपेश घोरसे कमल सोलंकी मोनू राठौर रत्ना वाडेकर गोलु नाड़ेकर नितेश राठौर विजेता राठौर हीरा बाई लहरपुरे शारदा राठौर रिंकी लहरपुरे अनिता नायक राखी राठौर रोशनी राठौर रही!