आठनेर शास. महाविद्यालय में किया गया शहीदो के परिजनो का सम्मान

आठनेर शास. महाविद्यालय में किया गया शहीदो के परिजनो का सम्मान

संवाददाता इदरीश विरानी

आठनेर :- शासकीय महाविद्यालय आठनेर में प्राचार्य डाॅ. डी.एन. खासदेव के मार्गदर्षन में अर्थशास्त्र विभाग एवं राष्ट्रीय सेवा योजना के संयोजन में आजादी का अमृत महोत्सव के अंतर्गत मेरी माटी मेरा देश कार्यक्रम में विकासखंड आठनेर के भारतीय सेना के वीर शहीद श्री चन्द्रकिशोर खाकरे के पिता श्री सुदर्शन खाकरे, भतीजे श्री अंकित खाकरे, शहीद गुरूदयाल साहू के पिता श्री दशरथ जी साहू एवं माता गुन्ताबाई साहू का महाविद्यालय परिवार द्वारा शाॅल एवं श्रीफल द्वारा सम्मान किया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ शहीदो के परिजनो एवं महाविद्यालयीन अधिकारियों द्वारा माॅ भारती के छायाचित्र के पूजन-अर्चन से किया गया। कार्यक्रम में शहीदों के परिजनो द्वारा अपने शहीद बेटो की स्मृतियो से सभागार के वातावरण को देषभक्ति से ऊर्जित किया। शहीदो के परिजनो द्वारा महाविद्यालय परिसर में शहीदों की स्मृति में वृक्षारोपण किया गया। कार्यक्रम में क्षेत्र के समस्त गणमान्य पत्रकार बंधुओं का भी सम्मान किया गया। कार्यक्रम में रा.से.यो. अधिकारी डाॅ. सरोज पाटील, डाॅ. दीवान सिंह बारिया, वरिष्ठ क्रीड़ा अधिकारी श्री एच.एस. जरिहा, प्रो. वर्जिनिया दवंडे, डाॅ. प्रकाश खातरकर, प्रो. कमलेश पाटील, श्री गोपाल उबनारे, श्री आशीष चौहान,श्री लेखराज साहू, डाॅ.साधना ठाकुर, डाॅ. सुरेन्द्र जितपूरे, डाॅ. निर्मल बिस्वास, डाॅ. गजानंद ठाकरे, डाॅ. विनोद चौरसे, श्री शिवशंकर भरतपूरे, प्रो. प्रमोद गायकवाड़, प्रो.आशीष धोटे, प्रो. चन्दु राऊत, प्रो. आर.एस. साकेत, अरूण दरवाई एवं विद्यार्थियों में रवि सराटकर, अक्षय कवड़े, गीता मरकाम, पिंकी बोरवार एवं बड़ी संख्या में छात्र/छात्रायें उपस्थित थे ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!