रामलला की जन्मभूमि अयोध्याधाम मे 2121 कुंडी श्रीराम महायज्ञ हेतु जुटा रघुवंशी समाज प्रांतीय बैठक भोपाल मैं संपन्न

स्टेट कोऑर्डिनेटर साहिल

रामलला की जन्मभूमि अयोध्याधाम मे 2121 कुंडी श्रीराम महायज्ञ हेतु जुटा रघुवंशी समाज प्रांतीय बैठक भोपाल मैं संपन्न

अत्यंत हर्ष और गर्व का विषय है कि श्रीराम लला जन्म भूमि अयोध्या धाम (उ.प्र.) में पहली बार सरयु नदी

के तट पर बैकुंठधाम मे ब्रम्हलीन श्रीमहंत कमल दास जी महाराज के शिष्य ब्रम्हलीन यज्ञ सम्राट रघुवंश संत शिरोमणि

श्री श्री 1008 महामंडलेश्वर श्रीमहंत श्री कनकबिहारी दास तेरह भाई त्यागी महाराज के व्दारा ( संकल्पित 9009 कुंण्डीय श्रीराम महायज्ञ)

साकेतवासी होने के पश्चात संत समाज से मार्गदर्शन प्राप्त कर यज्ञ सम्राट की कृपा पात्र उत्तराधिकारी महंत श्यामदास

के सानिध्य में चातुर्मास तपस्या उपरांत विश्वकल्याणार्थ 2121 कुण्डीय श्रीराम महायज्ञ

इस पुनीत अवसर पर प्रदेश से भक्तजनों से तन मन धन से सहयोग देकरसहपरिवार महायज्ञ में सम्मिलित हुए

प्रमुख रूप से चांद नगर के नगर परिषद अध्यक्ष दान सिंह पटेल समेत सैकड़ों धर्म प्रेमी मौजूद रहे और शांतिपूर्ण तरीके से कार्यक्रम संपन्न हुआ

R9BHART राष्ट्रीय न्यूज़ चैनल से स्टेट कोऑर्डिनेटर मध्यप्रदेश भोपाल से साहिल की विशेष रिपोर्ट

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!