समरसता की बात करने वाला ही भगवान को सबसे प्रिय- पुरुषोत्तम दास महाराज

समरसता की बात करने वाला ही भगवान को सबसे प्रिय- पुरुषोत्तम दास महाराज

एकता के भाव लिए भीमपुर ब्लॉक में निकली समरसता यात्रा

जगह जगह फूलो से किया स्वागत

संवाददाता इदरीश विरानी

भीमपुर संपूर्ण मध्य प्रदेश में समरसता के भाव से ओतप्रोत समरसता यात्रा निकाली जा रही है जिसका मुख्य उद्देश्य एकता का संदेश जन-जन तक पहुंचाना है। इसी तारतम में आज भीमपुर विकासखंड के चांदू रंभा गुल्लरढाणा रातामाटी चोहटा नादा चिखली कुंड बकाजन भीमपुर आदर्श धनोरा भीमपुर तक समरसता यात्रा निकली गई।
जिसके तहत ग्राम चांदू रंभा गुल्लरढाणा रातामाटी चोहटा नादा चिखली कुंड बकाजन भीमपुर आदर्श में जनसंवाद कार्यक्रम हुआ। यात्रा का स्वागत रम्भा में भाजपा नेता लखन आर्य जी आजजा मोर्चा के जिला महामंत्री विनोद जी वर्ती सरपंच सचिव सहित ग्रामीणजन ने स्वागत किया
तत्पश्चात प्रिय- पुरुषोत्तम दास जी संत ने कहा कि जो व्यक्ति किसी भी व्यक्ति से ऊंच नीच की भावना रखता है या किसी भी कारण किसी व्यक्ति का दिल दुखता है वह व्यक्ति कभी परमात्मा को प्राप्त नहीं कर सकता उन्होंने कहा जो व्यक्ति समरसता का भाव मन में रखता है तो भगवान खुद चलकर मां शबरी की तरह उसके द्वारा आते हैं। साथ ही साथ उन्होंने सभी जगह सभी समुदाय जाति समुदाय के लोगों से आग्रह किया कि आपस में आप सभी मिलजुल कर प्रेम भाव से एक साथ रहे क्योंकि भगवान ने भी मां शबरी के झूठे बेर खाकर निषाद राज को गले लगा कर हमें इस धरती पर इसी प्रकार रहने का संदेश दिया था और जो संदेश हमारे ईश्वर ने हमें दिया है उसी को आगे बढ़ने का कार्य हमें भी करना चाहिए। उन्होंने कहा कि अगर हम जाति समुदाय में बट कर रहेंगे तो वो दिन दूर नहीं जब हम फिर से गुलामी की जंजीरों में जकड़े जाएंगे। हम सभी का दायित्व बनता है हमें अपनी भारत मां की रक्षा करना है तो सर्वप्रथम हमें एक सूत्र में बंद कर प्रेम भाव से समरसता से जीवन यापन करना
प्रेम सौहार्द जगाने जगह जगह गांव, क्षेत्र में जाएगी यात्रा
मध्य प्रदेश जन अभियान परिषद द्वारा समाज में प्रेम सौहार्द तथा समरसता का भाव जगाने हेतु स्नेह यात्रा आज चांदू से शुभारंभ की गई है।
यह यात्रा पूरे प्रदेश के सभी विकास खंडों में 11 दिन तक निकाली जाएगी। 16अगस्त से प्रारंभ हुई स्नेह यात्रा में साधु संत समाज में आध्यात्म के रास्ते समाज मे शांति, प्यार और सौहार्द का वातावरण निर्मित करने के लिए संवाद भी करेंगे। समाज जनों के मध्य रक्षा सूत्र का बंधन किया गया। स्वामी जी द्वारा धर्म शास्त्रों के आधार पर भारत के सामाजिक सांस्कृतिक विरासत तथा सामाजिक एकता के संदर्भ में उपस्थित जन समुदाय को मार्गदर्शन प्रदान किया गया।
स्नेह यात्रा में मध्य प्रदेश जन अभियान परिषद की जिला समन्वयक प्रिया चौधरी जन अभियान परिषद की भीमपुर ब्लॉक की समस्त नवांकुर संस्थाओं ने सह भोज कार्यक्रम सूर्य पुत्री मां ताप्ती नदी घोघरा घाट पहुंचकर नवांकुर संस्था ग्राम विकास उनके सहयोगी ने यात्रा को जलपान कराया।
प्रस्फुटन समिति खुरदा के अध्यक्ष लवकेश मोरसे ग्राम विकास प्रस्फुटन समिति घोघरा,अंश सेवा समिति से सावी मालवीय ग्राम विकास प्रस्फुटन समिति कुंड बकाजन से जंगल सिंह परते परामर्शदाता कमलेश लोखंडे पूजा मोरले प्रमोद जागरे, शंकर चौहान पेसा एक्ट ब्लॉक समन्वयक विकास कुमरे मिनाग भूमुमकर जी

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!