अयाना कोटा
6 नव. 2021
अयाना से तहसील प्रेस रिपोर्टर भवानी शंकर राठौर की यह रिपोर्ट
क्षेत्र में कुशल कामनाओं को लेकर अयाना में निकाली घास भैरू की शोभा यात्रा लोगों ने बढ़ चढ़कर लिया हिस्सा अयाना सरपंच ने लोगों को दी दीपावली की शुभकामनाएं
आयाना क्षेत्र में कुशल कामनाओं व रोगों से बचने के लिए अयाना कस्बे में आज घास भैरव की शोभायात्रा निकाली गई जिसमें ग्राम वासियों ने उमंग व उल्लास के साथ बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया
महिलाओं ने गीत गाते हुए घास भेरू जी मान मनुहार की
कस्बे के ग्राम वासियों ने अच्छे वर्ष व रोगों से बचाने की क्षेत्र के वासियों के लिए घास भेरू से कामना की
आयाना सरपंच श्रीमती राम कथा व उपसरपंच द्वारकी लाल चीता ,व वार्ड पंच मौजूद रहे तथा पुलिस थानाधिकारी प्रहलाद सिंह मय जाब्ते के साथ शोभायात्रा में मुस्तैद नजर आए
अयाना से तहसील प्रेस रिपोर्टर भवानी शंकर राठौड़ की रिपोर्ट