राजाखेड़ा,धौलपुर
ऑपरेशन सुदर्शन के तहत राजाखेड़ा पुलिस ने 9 जनों को धर दबोचा।
राजाखेड़ा थाना पुलिस ने अवैध शराब के साथ एक आरोपी को गिरफ्तार किया है साथ ही ऑपरेशन सुदर्शन के तहत अन्य मामलों में 9 जनों को भी गिरफ्तार किया है राजाखेड़ा थानाधिकारी रामखिलाडी मीणा ने बताया की ऑपरेशन सुदर्शन चक्र के तहत दीपू पुत्र लक्ष्मणसिंह निवासी महरमपुर थाना शमशावाद जिला आगरा को सिकरोंदा मोड़ पर मय 62 पव्वा अवैध देशी शराब के साथ गिरफ्तार किया गया।इस संबंध में पूछताछ की जा रही है इसके साथ ही 9 जनों को सीआरपीसी में गिरफ्तार किया जाकर न्यायालय में पेश कर पाबंद कराया गया है। इनमें प्रदीप पुत्र नारायण सिंह निवासी बाबरपुर,रामू पुत्र लालसिंह निवासी धारापुरा,मोनू पुत्र सिरमोहर निवासी गांव धारापुरा, छोटू पुत्र करुआ निवासी शिवम हॉस्पिटल के पीछे,आशीष पुत्र दाऊदयाल निवासी बसई कविलाल,योगेश पुत्र जवाहर सिंह निवासी सौमली,लोकेंद्र पुत्र बालीसिंह निवासी बसई कविलाल,अंकुश तोमर पुत्र कुवरसेन निवासी भागीरथ कॉलोनी राजाखेड़ा,चेतन सिंह पुत्र भूपसिंह निवासी जरिहा मोहल्ला वार्ड नं 12 थाना राजाखेड़ा को भी विभिन्न आरोपों में गिरफ्तार किया गया है। रिपोर्टर मनोज राघव सहयोगी कुश राठौर राजाखेड़ा