भैयाथान-अवैध कार्यों के विरुद्ध प्रभावी कार्यवाही को लेकर पुलिस अधीक्षक भावना गुप्ता की सख्त निर्देश पर नशे के कारोबार से जुड़े व्यक्तियों पर निरंतर कार्यवाही जारी है।
अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक हरीश राठौर व एसडीओपी ओढ़गी राजेश जोशी के मार्गदर्शन में झिलमिली भैयाथान पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर ग्राम खाणापारा मैं घेराबंदी लगाया तभी एक मोटर साइकिल में दो व्यक्ति आते दिखे पुलिस को देख कर पीछे बैठा व्यक्ति भाग निकला पुलिस टीम ने मोटरसाइकिल सहित सरोज सिरदार उम्र 24 वर्ष ग्राम टाकर थाना प्रेम नगर को पकड़ा जिसके कब्जे से 14 किलो मादक पदार्थ गांजा जप्त किया गया। पकड़े गए आरोपी की निशानदेही पर ग्राम टाकर निवासी 30 वर्षीय अमृत राम के घर पर विधीवत दबिश दी गई जहां से 70 किलो गांजा बरामद किया गया। प्रकरण में कुल 84 किलो गांजा कीमत 8,40,000 रुपए व परिवहन में प्रयुक्त मोटरसाइकिल को जप्त कर धारा 20 (बी) एनडीपीएस एक्ट के तहत कार्यवाही करते हुए आरोपी सरोज सिरदार व अमृत राम को विधिवत गिरफ्तार किया गया। मामले में फरार एक अन्य आरोपी की पतासाजी की जा रही है।
इस कार्यवाही में थाना प्रभारी बसंत खलखो, प्रधान आरक्षक अभिषेक पांण्डे, हेमंत सोनवानी, हितेश्वर राजवाड़े सहित थाना के अन्य आरक्षक सक्रिय रहे।
R9 भारत
इमरान अहमद
भैयाथान, सूरजपुर, छत्तीसगढ़